आंदर: गायब किशोर का 18 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, स्वजन परेशान

0
apharan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र के पड़ेजी गांव में सरस्वती मां की प्रतिमा का विसर्जन करने गए गायब किशोर मंजय कुमार राम का सुराग 18 दिन भी नहीं मिला। इससे स्वजन काफी चिंतित हैं। किशोर की मां पड़ेजी गांव निवासी कलावती देवी ने पांच फरवरी को थाने में आवेदन देकर गांव के ही ललन गुप्ता समेत अन्य लोगों पर पुत्र को मारपीट कर गायब करने की प्राथमिकी कराई है। उसने आरोप लगाया है कि 30 जनवरी को मेरा पुत्र मंजय कुमार राम मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन के लिए घर से दोपहर 12 बजे गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

शाम चार बजे मुझे अन्य लोगों द्वारा सूचना मिली कि मेरे पुत्र को उक्त लोग तियांय बाजार में पकड़कर पिटाई कर रहे हैं। जब मैं वहां पहुंची तो मेरा पुत्र वहां नही था, लेकिन 18 दिन बाद भी मेरा पुत्र नहीं मिला है। वहीं युवक की पिटाई करते एक फोटो भी वायरल हुआ था। किशोर के नहीं मिलने से स्वजन अनहोनी की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।