आंदर: हवन पूजा व भंडारे के साथ महायज्ञ की हुई पूर्णाहुति

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के बरवा गांव स्थित वंशी राम ब्रह्ममंदिर परिसर में यज्ञ संरक्षक काशी दास त्यागी महाराज एवं यज्ञाचार्य पं. अरविंद मिश्रा के सानिध्य 22 मार्च से चल रहे रुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति शनिवार की देर शाम हवन, पूजा व भंडारे के साथ हो गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

यज्ञ समापन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में गोपालगंज के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडेय भी शामिल हुए जिन्हें पूजा समिति सदस्यों द्वारा फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान पूजा अर्चना के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। इस मौके पर राममनोहर पाठक, सुरेंद्र पाठक, प्रखंड प्रमुख राधा देवी, जज पाठक, ददन पाठक, राजन पाठक, रवि पाठक समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।