सारण में शिक्षकों की कारस्तानी से नाराज छात्रों ने विद्यालय में लटकाया ताला, पहुँच गए थाना

0
  • शिक्षा की डूबती नैया की मशरक थानाध्यक्ष बने पतवार
  • जिला शिक्षा पदाधिकारी के यहा दर्ज करायी शिकायत

छपरा: सरकारी शिक्षा व्यवस्था को दीमक की तरह चाट रहे कुछ शिक्षकों की कारस्तानी से नाराज छात्रों ने उठाया व्यवस्था सुधार का बीड़ा और पहुँच गए मशरक थाना और थाना अध्यक्ष से लगाई गुहार शिक्षा की डूबती नैया को बचाने की गुहार वही छात्रों की शिकायत पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने पतवार बनते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी के यहां शिकायत दर्ज कराई। मामला सारण जिला के मशरक प्रखंड मुख्यालय के समीप अवस्थित व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से थोड़ी दूरी पर अवस्थित स्टेशन रोड उत्क्रमित मध्य विद्यालय आश्रम का है जहाँ शिक्षकों की लेट लतीफी से तंग छात्रों ने स्कूल के मुख्यद्वार पर ताला जड़ दिया और मशरक थाना पहुँच गए स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों की शिकायत लेकर।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

छात्रों की शिकायत सुनकर मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मशरक को फोन कर मामले की जानकारी देते हुए स्कूल की शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर छात्रों की चिंता से अवगत कराया तो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी मौके पर पहुँची जहाँ उन्होंने विद्यालय में नियुक्त सभी 09 शिक्षकों को अनुपस्थित पाया ।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि स्कूल के हेडमास्टर सहित सभी शिक्षकों से जवाब तलब किया जाएगा लेकिन आप सभी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस मुद्दे पर विशेष ध्यान देने की बात है कि प्रखंड मुख्यालय में स्थित विद्यालय की यह दशा है तो प्रखंड क्षेत्र के अन्य दूरस्थ इलाको में अवस्थित विद्यालयों की दशा की कल्पना कर सकते हैं आप।