सीवान में आक्रोशित लोगों ने किया थाने का घेराव

  • कोचिंग से लौटने के दौरान ट्रैक्टर से कुचलकर हुई थी छात्रा की मौत
  • आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखराव गांव के समीप बुधवार की दोपहर 2:00 बजे कोचिंग से पढ़कर अपने घर लौट रही साइकिल सवार छात्रा अंजली कुमारी को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर के कुचलने से मौत हो गई थी। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को बाधित कर आरोपित ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। वहीं पुलिस के आश्वासन के बाद छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान मोर्चरी भेजा गया था। घटना के 24 घंटा बीत जाने के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी नहीं होने से गुरुवार को दिन के 11:00 बजे स्थानीय लोगों में जनाक्रोश भड़क उठा। इसके बाद तकरीबन ढाई सौ की संख्या में पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े करते हुए लोगों ने मुफस्सिल थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोग आरोपी ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी और कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे थे।

बताते चलें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जियाय गांव निवासी जितेंद्र राम के 18 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी बुधवार की सुबह अपने घर से कोचिंग में पढ़ाई करने के लिए निकली थी। जब वह दोपहर 1:30 बजे कोचिंग करके लौट रही थी। इसी दौरान लखराव गांव के समीप तेज रफ्तार में आ रहे हैं अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे पीछे से ठोकर मार दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया था। इसके बाद पीड़िता को सीवान सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। इस मामले में मृतका के चाचा संजीत कुमार ने मुफ्त थाने में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। हालांकि अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं होने के बाद गुरुवार की सुबह तकरीबन ढाई सौ की संख्या में थाने पहुंचे लोगों ने थाने का घेराव कर आरोपी ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग को रखते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों के बढ़ते आक्रोश को देख पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद अंत में मामला शांत कराया गया। वहीं मृतका के परिजनों ने आरोपी नहीं देने पर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

Siwan News

Recent Posts

महाराजगंज: मदर्स डे पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर स्थित उमाशंकर चंपा देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को मदर्स…

May 13, 2024

दरौली: संत के बिना नहीं मिलते भगवंत : स्वामी रामस्वरूपाचार्य

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम पर चल रहे पंचकुंडीय…

May 13, 2024

सिवान: हथियार का भय दिखा सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये की लूट

परवेज अख्तर/सिवान: जामो बाजार थाना क्षेत्र के छतीसी और बलडीहां के समीप सोमवार को करीब…

May 13, 2024

सिवान: नौ लोगों के विरुद्ध सीसीए वाद पारित, आदेश के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने को लेकर जिला…

May 13, 2024

दारौंदा: घर पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे दंपती

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के धनौती में रविवार की रात एक घर…

May 13, 2024

सिसवन: मेंहदार में पुजारी एवं फुल व्यवसायियों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष के एक दर्जन से अधिक घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में सोमवार को मंदिर…

May 13, 2024