माघर में रजिस्ट्रेशन शुल्क अधिक लेने से नाराज छात्रों ने किया प्रदर्शन

0
pardharsan

परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज माघर के छात्रों ने रजिस्ट्रेशन शुल्क अधिक लेने के विरोध में शनिवार को एसएच 73 पर प्रदर्शन किया। छात्रों ने बताया कि नौवीं कक्षा में नामांकन के बाद मैट्रिक की परीक्षा के लिए परीक्षा समिति ने रजिस्ट्रेशन के लिए 220 रुपया राशि निर्धारित किया है, जबकि विद्यालय परिवार द्वारा 250 रुपये लिया जा रहा है तथा एक रुपये का फार्म 30 रुपये लेकर दिया जा रहा है। इसके बदले में छात्रों द्वारा रसीद की मांग करने पर विद्यालय द्वारा नहीं दी जा रही है। प्रदर्शन में शामिल छात्र राहुल कुमार ने बताया कि मैट्रिक व इंटर का अंकपत्र देने के नाम पर दो सौ रुपया लिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यदि विद्यालय परिवार वसूली गई अधिक राशि को छात्रों को वापस नहीं करती है तो सोमवार को पुन: हमलोग सड़क पर प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची पुलिस, शिक्षक व स्थानीय लोगों के समझाने-बुझाने पर सड़क जाम खत्म हुआ। प्रदर्शन में शामिल छात्रों में नरेश कुमार, तारकेश्वर कुमार, सचिन कुमार, नितेश कुमार, राजू कुमार, अमन कुमार, अमित कुमार सहित दर्जनों छात्र शामिल थे। इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य सुरेश कुमार ने छात्रों के आरोप को बेबुनियाद बताया।