सिवान के भटवलिया गांव में स्कूल के रात्रि प्रहरी को असामाजिक तत्वों ने चाकू मार किया घायल

0
  • शराब पीने का विरोध करने पर दिया घटना को अंजाम
  • घटना:- भटवलिया गांव का

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव में शुक्रवार की रात्रि उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में कुछ शरारती तत्वों द्वारा शराब पीने का विरोध करना स्कूल के रात्रि प्रहरी को महंगा पड़ गया। असामाजिक ने प्रहरी पर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया और बाद में पिस्टल दिखाते हुए शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। घायल रात्रि प्रहरी रामाशंकर राम का पुत्र धनंजय कुमार राम है। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल ने बताया कि रात्रि में अपने स्कूल के प्रांगण में था, उसी दौरान देर रात करीब आठ बजे मेरे ही गांव के तीन लोग अपने दो साथी बड़हरिया थाना क्षेत्र के शाहबाचक गांव निवासी के साथ बाइक से हाई स्कूल के परिसर में धमक गए। उसके कुछ देर बाद अपने पास रखी शराब की बोतल को निकाल कर स्कूल परिसर में ही पीने लगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यह देख मैंने शराब पीने से मना किया तो सभी लोगों ने जाति सूचक संबोधित करते हुए मारपीट करने के साथ स्कूल का ताला खोलने का दबाव बनाया। जब मैंने स्कूल का ताला नहीं खोलने की बात की तो मृत्युंजय यादव ने चाकू निकालकर मेरी हत्या करने की नीयत से सिर पर वार कर दिया। बचाव करने के क्रम में मेरे हाथ में चाकू लग गया। मैंने शोर मचाया तो दिनेश यादव ने पिस्टल दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए। शोर सुनकर मेरे स्वजन स्कूल में पहुंच गए और इसकी सूचना मुफस्सिल थाने को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। एससी एसटी थाना में हत्या करने की धमकी और चाकू गोदने के साथ सरकारी कार्य में बाधा डालने की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है।