दूसरे के खाते में पेंशन का रुपए जाने पर दिया आवेदन

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड के मंद्रापाली पंचायत के मेरही निवासी विनोद साह ने लहेजी के ग्रामीण बैंक को लिखित आवेदन दिया है। इसमें बताया है कि मेरा खाता मंद्रापाली के सीएसपी में है और मेरा विकलांगता का पेंशन राशि उक्त सीएसपी के संचालक द्वारा दूसरे के खाते में ट्रांसफर कर दिया जा रहा है। उसने आरोप लगाया है कि मेरे खाते की जगह किसी दूसरे के खाते में तक जो भी पेंशन राशि भेजी जा रही है, वह मेरेखाते में भेजी जाए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)