बड़ी खबर

कालाबाजारी मामले में डीएम को आवेदन, लगाया गया कई आरोप

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के आंदर में जब्त कालाबाजारी के अनाज मामले में नया मोड़ आ गया है। पिपरा गांव के राजन कुमार सिंह ने डीएम समेत अन्य वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर कालाबाजारी के मामले में भाई को झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है। कहना है कि मेरा भाई राज्य खाद्य आपूर्ति के परिवहन सह हथालन अभिकर्ता का प्रतिनिधि हैं। वह राज्य खाद्य निगम का खाद्यान्न डीलरों के यहां पहुंचाता हैं। जिस गाड़ी से खाद्यान्न पहुंचाया जाता है उसमें जीपीएस लगा हुआ है। आंदर गोदाम से अभिकर्ता की दो गाड़ियां 16 जुलाई को 10 बजे गई। गाड़ी निर्धारित रास्ते से मानपुर पतेजी के अब्दुल सलाम खां के गोदाम पर साढ़े 11 बजे पहुंची। खाद्यान्न उतारने के बाद पुन: उसी रास्ते से वापस लौट आयी। इसके बाद से गोदाम से किसी भी प्रकार का उठाव नहीं किया गया है। इसकी जांच गाड़ी में लगे जीपीएस से किया जा सकता है। कहा कि तत्कालीन एमओ ने जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कुंजबिहारी सिंह के आवेदन पर एफआईआर दर्ज करायी है। उसमें आरोप लगाया गया था कि गाड़ी से कालाबाजारी का अनाज उतारा जा रहा था। जबकि कुंजबिहारी सिंह ने आशकरण सिंह और उनके प्रतिनिधि रंजीत सिंह के पक्ष में शपथपत्र दिया है। उसमें उन्होंने कहा है कि एमओ ने उनसे सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिया और बाद में मनगढंत बातें लिखकर आशकरण और रंजीत को फंसा दिया गया। राजन सिहं ने कहा कि खाद्यान्न कालाबाजारी की दर्ज एफआईआर सही नहीं है। उन्होंने 16 जुलाई को आपूर्ति में प्रयुक्त गाड़ी की जीपीएस, लोड सेल, आरटी चालान, एसआईओ व डीलर द्वारा प्राप्त किए गए खाद्यान्न की रसीद भी अधिकारियों को उपलब्ध करायी है। डीएम से फरियाद लगाते हुए कहा है कि कागजातों की जांच से सभी सच्चाई सामने आ जाएगी।

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: 18 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना की टीम ने गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के मिर्जापुर में शुक्रवार को सपना जीविका महिला ग्राम…

May 17, 2024

सिवान: दिव्यांग व बुजुर्गों ने बैलेट पेपर से किया मतदान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को जिले…

May 17, 2024

सिवान: मजबूत प्रधानमंत्री बनाने को ले एनडीए के पक्ष में करें मतदान: मंगल पांडेय

✍️परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों के वरीय नेता से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं…

May 17, 2024

गोरेयाकोठी: मोमबत्ती जलाकर लोगों को मतदान के लिए किया गया जागरूक

जीविका दीदियां हर घर पहुंच वोट देने के लिए बांट रही आमंत्रण पत्र ✍️परवेज अख्तर/सिवान:…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: दियरा से 195 लीटर शराब बरामद, दो के विरुद्ध प्राथमिकी

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना की टीम ने गुरुवार की शाम कौसड़ बगीचा के…

May 17, 2024