छपरा में हथियारबंद लुटेरों ने गोली मारकर किया घायल, कर बाइक लूटी

0

छपरा: जिले के रसूलपुर- चैनपुर सड़क पर लौवारी गांव के समीप तीन हथियार बंद लुटेरों ने बाइक चालक को रोक कर बाइक, मोबाइल, एटीएम कार्ड व नकदी लूट लिया. विरोध करने पर लुटेरों ने बाइक चालक सीवान जिले के सीसवन प्रखण्ड के महानगर गांव निवासी अभिषेक कुमार सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया है. बताया जाता है कि घायल युवक ने आदम्य साहस से लुटेरों से भीड़ गया और उनके चाकू व एक गोली छीन लिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

सूचना मिलने पर रसूलपुर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर घायल युवक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पुलिस वाहन से लाकर उपचार कराया. अस्पताल के चिकित्सक डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि घायल युवक खतरे से बाहर है. पुलिस ने गोली और चाकू बरामद कर लिया है.

बताया जाता है कि अभिषेक छपरा से अपने घर रविवार की रात्रि में जा रहा था. इसी दौरान लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया. रसूलपुर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है.