फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाला 45 लाख के साथ गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर,​ सिवान :- शहर के बबुनिया मोड़ स्थित एक मोबाइल दुकान में फर्जी टेलिफोन एक्सचेंज चलाने वाले एक युवक को जिला पुलिस ने बुधवार की रात 65 हजार विदेश डॉलर के साथ गिरफ्तार कर लिया। इन डॉलरों की कीमत भारत में 45 लाख के करीब आंकी गई है। मामले में एसपी नवीन चंद्र झा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर मामले का उद्भेदन किया। गिरफ्तार व्यक्ति बसंतपुर थाना के शेखपुरा का मुमताज अहमद है। जो शहर के एमएम कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है और दो मोबाइल कंपनियों का डिस्ट्रीब्यूटर भी है। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सिवान में एक व्यक्ति द्वारा फर्जी टेलिफोन एक्सचेंज चलाया जा रहा है और यहां से पाकिस्तान, दुबई, बेहरीन, सहित कई देशों में बात कराया जाता है। इसके बाद जांच की गई तो पता चला कि शहर के बबुनिया मोड़ के पास किसी दुकान से इस काम को अंजाम दिया जा रहा है। इसके बाद वहां बुधवार की शाम चार बजे छापेमारी के लिए नगर सहित मुख्यालय के अन्य थानों के पदाधिकारियों को भेजा गया। यहां पहुंच कर मैंने खुद जांच की और सिस्टम की तलाशी की तो कई संदिग्ध कागजात और अन्य सामान मिले। इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। जांच के दौरान ही सऊदी, दुबई, बेहरीन, पाकिस्तान सहित अन्य देशों के डॉलर मिले जो 45 हजार के करीब थी। ये इंडियन करेंसी के तहत 45 लाख से ज्यादा हैं। गिरफ्तार युवक पर देशद्रोह के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। वहीं एसपी ने बताया कि इस मामले में अभी और गिरफ्तारी हो सकती है। गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ चल रही है। एसपी ने बताया कि यह गंभीर मामला है कि एक व्यक्ति द्वारा फर्जी तरीके से बीओआइपी के जरिए कॉल्स कराए जा रहे हैं और उसे इंटरनेशनल कॉल्स के रेट की जगह डोमेस्टिक कॉल्स के चार्ज में बदल दिया जा रहा है।​

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

farjiwada[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]