घटना को अंजाम देने आए दो अपराधी पिस्टल सहित गिरफ्तार

0
giraftar

बड़ी घटना को अंजाम देने की बना रहे थे योजना

गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी

दो जिंदा गोली व कार को किया बरामद

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के ललित बस स्टैंड में सोमवार की शाम मुफस्सिल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कार में सवार होकर आए दो अपराधियों को एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद पुलिस ने इन्हें मंगलवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने इनके पास से दो जिंदा कारतूस व एक कार को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार के मोबाइल पर हथियार के साथ तीन अपराधियों के ललित बस स्टैंड में घूमने की सूचना आई। इसके बाद थानाध्यक्ष ने बाइक पर चार अलग अलग पुलिस पदाधिकारियों संग बस स्टैंड में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को इस बात का भी अंदाजा था कि अपराधियों द्वारा बचाव के लिए क्रॉस फायरिंग की जा सकती है। इसलिए पुलिस ने पूरी सावधानी बरती और छापेमारी शुरू की। छापेमारी के दौरान पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा। इसके बाद थानाध्यक्ष ने टीम बनाकर शाम में छापेमारी की और एक कार में सवार दो अपराधियों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि इनका एक सहयोगी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पूछताछ में पुलिस को अपराधियों ने यह बताया कि वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे। लेकिन घटना को अंजाम देने के पूर्व पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी में खुरमाबाद निवासी सचिन कुमार व सैफी अहमद शामिल है। जबकि फरार लखरांव निवासी सुधीर उर्फ दुखी है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। बता दें कि पकड़ा गया अपराधी सचिन पूर्व में शराब बिक्री के आरोप में जेल जा चुका है। जबकि अन्य दो के आपराधिक इतिहास को पुलिस खंगाल रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali