गोरियाकोठी

रिश्वतखोर गोरेयाकोठी का एएसआई और चौकीदार सस्पेंड

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के गोरेयाकोठी थाने में तैनात एएसआई द्वारा केस से नाम निकालने के लिए 50 हजार रिश्वत मांगने की खबर हिन्दुस्तान अखबार में छपने के बाद एसपी ने इसे गंभीरता से लिया है। शनिवार को एसपी नवीनचंद्र झा एएसआई व केस का आईओ रहे किशोर पंडित और चौकीदार रंजीत को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही इस मामले में संलिप्त गोरेयाकोठी के तत्कालीन थानाध्यक्ष अमित कुमार पर भी गाज गिराने का संकेत दिया है। एसपी इस संबंध में उसकी भूमिका की जांच कर रहे हैं। माना जा रहा है कि उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जा सकती है। फिलहाल अमित कुमार लाइन हाजिर हैं।

चौकीदार के माध्यम से रिश्वत देने का बना रहा था दबाव

केस के आईओ किशोर पंडित स्थानीय चौकीदार के माध्यम से रिश्वत मांग कर रहा था। वायरल ऑडियो में आईओ चौकीदार रंजीत को पैसे दे देने की बात कह रहा है। वहीं हिमाचल दूबे और अंकित खुद को बेकसूर बताते हुए पैसे देने में आनाकानी कर रहे थे। दरअसल गोरेयाकोठी थाने में दर्ज कांड संख्या 30/18 में आज्ञा गांव के शत्रुघ्न दूबे के चार पुत्र हिमाचल दूबे, नन्हे दूबे, अंकित दूबे व मुकुल दूबे के अलावा उनकी पत्नी मीना देवी को अभियुक्त बनाया गया है। शत्रुघ्न दूबे के पट्टीदार शंभू दूबे ने इन पर मारपीट करने व हत्या की कोशिश का आरोप लगाया था। कहा था कि हिमाचल दूबे अपने भाइयों के साथ शंभू दूबे की फसल काट रहा था। इसी बीच शंभू वहां पहुंचे। मना करने पर हिमाचल दूबे व अंकित ने उनके गले में मफलर डाल कर उनकी हत्या करने की कोशिश की। थाने में दर्ज रिपोर्ट में यह घटना 17 फरवरी को शाम 4 बजे की बतायी जा रही है।

बेगुनाही का दिया था साक्ष्य

हिमाचल दूबे व अंकित दूबे ने पुलिस को अपनी बेगुनाही का साक्ष्य दिया था। जिसमें हिमाचल दूबे व उनका भाई अंकित दूबे 8 फरवरी से 17 फरवरी तक पटना स्थित डीएनएस क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान में मत्स्य पालन का प्रशिक्षण ले रहे थे। इस संबंध में केस के आईओ किशोर पंडित ने पटना स्थित संस्थान में पता लगाया। जहां से यह स्पष्ट हो गया है 17 फरवरी को दो बजे दिन तक हिमाचल दूबे व अंकित दूबे पटना में थे। केस के सुपरविजन करने पहुंचे महाराजगंज रेंज के इंस्पेक्टर ने हिमाचल और अंकित को इससे बरी कर दिया, लेकिन रिपोर्ट में इसकी भूमिका की जांच करने का सुझाव दिया। केस के आईओ इसी को आधार बना कर हिमाचल दूबे से रिश्वत की मांग कर रहा था।

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024