मशरक के आशीष गौरव ने नीट परीक्षा में लाया 653 वां रैंक

0

छपरा : मशरक महाविद्यालय मशरक के प्रोफेसर जय किशोर सिंह के प्रथम पुत्र आशीष गौरव ने नीट (नेशनल एलिजीबिलीटी कम इन्ट्रेन्स परीक्षा) में कटेगरी रैंक 653 वां तथा ऑल इंडिया में 7114 वां रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया। परिजनों ने मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया है। मशरक महाविद्यालय मशरक से इंटर की पढ़ाई करने के बाद आशीष गौरव ने गोल इंस्टीट्यूट से मेडिकल की तैयारी के लिए पटना निकल गए। जहां उसने कड़ी मेहनत कर अपने माता-पिता के सपनों को पुरा करते हुए परीक्षा पास किया और अच्छे रैंक से उतीर्ण होते हुए क्षेत्र का नाम रौशन किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उनके पिता प्रोफेसर जय किशोर सिंह ने बताया की गुरूकुल स्कुल से दसवीं कक्षा पास करने के बाद मशरक कालेज मशरक में इंटर में सारण में तीसरी तथा बिहार में सातवाँ स्थान पर रहे आशीष गौरव के इस प्रतिभा पर अपना विश्वास जताते हुए उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए पटना के गोल इन्स्टीट्यूट में एडमिसन कराया। माता अहिल्या देवी ने बताया कि आशीष में हमेशा से कुछ बड़ा करने की बात रहती थी। पढाई को लेकर कभी भी समझौता नहीं करता था। आशीष गौरव के अच्छे रैंक से उसे अच्छे कालेज मिलने की बात तय मानी जा रही है। सभी ने यह विश्वास जताया कि आशीष गौरव परिवार को नयी उच्चाई प्रदान करेगा। आशीष गौरव ने इसका श्रेय माता पिता व गुरूजनो को दिया है। कहा कि करीब 14घंटा पढाई करता हूँ।