हत्याकांड का आरोपित कुख्यात डिस्को चढ़ा पुलिस के हत्थे

0
police

27 जून को नाली के विवाद में हुई थी मारपीट

तीन जुलाई को हुई थी पीएमसीएच में घायल मुमताज खान की मौत

परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टड़वा गांव निवासी रसूल मियां के पुत्र कुख्यात जावेद उर्फ डिस्को मियां को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बाघ़डा गांव से सोमवार की देर रात्रि से दबोचा तथा पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां न्यायाधीश ने उसे हत्याकांड में रिमांड करते हुए जेल भेज दिया। बता दें कि गिरफ्तार जावेद उर्फ डिस्को मियां जो दो हत्या कांड एवं एक घर में घुस महिलाओं को बंधक बनाकर मारपीट एवं लूट करने का आरोपित है। पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश कर रही थी। लेकिन वह कई माह से पुलिस की नजरों से बचता रहा है। अंतत: पुलिस मुखबीर की सूचना पर थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने एक टीम गठित कर उसे गिरफ्तार कर लिया। बतादें कि टड़वा गांव निवासी अरबाज खान एवं कुख्यात जावेद उर्फ डिस्को मियां के घर से विगत 27 जून 2018 को नाली विवाद को लेकर मारपीट हुई थी जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसमें घायल मुमताज खान की हालत गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान पटना में घायल मुमताज खान की मौत 3 जुलाई 2018 को हो गई थी। इस घटना को लेकर मृतक मुमताज खान के पुत्र सरफराज खान के बयान पर प्राथमिकी थाना कांड सं. 365/18  दर्ज कराई गई थी जिसमें अशरफ अली, जावेद उर्फ डिस्को, सैफ अली, शाहिद अली, आरिफ अली, इरफान अली समेत नौ लोगों को आरोपित किया गया था। उधर इसके पूर्व में एक और हत्याकांड की प्राथमिकी बिदुरती हाता टड़वा गांव निवासी यद्दू शर्मा के पुत्र सह मृतक का बड़ा भाई धर्मेंद्र शर्मा ने थाना कांड सं. 253/18 दिनांक 6 मई 2018 को धारा 302/34 भादवि के अंतर्गत दर्ज कराई थी। दर्ज कांड के सूचक सह मृतक के बड़ा भाई धर्मेंद्र शर्मा ने अपने छोटे भाई राजा शर्मा की हत्या कर देने का आरोप लगाया था। वहीं घर में घुस महिलाओं के साथ मारपीट कर सोने का चेन लूटने की प्राथमिकी महादेवा ओपी के बरईया टोला स्थित अली मस्जिद के बगल में किराए के मकान में रह रही फजलु रहमान खान की पत्नी असगरी खातून ने महादेवा/मुफ्फसिल थाना कांड सं. 362/18 दिनांक 5 जून, 2018 को दर्ज कराई थी।  इसके अलावा गिरफ्तार जावेद उर्फ डिस्को के विरुद्ध स्थानीय थाना में कई संगीन मामले दर्ज हैं। बहरहाल चाहे जो हो पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी से राहत की सांस ली है। पुलिस का कहना है कि उपरोक्त कांडों में अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है तथा अनुसंधान प्रारंभ है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM