एम 3 सीरीज के ईवीएम व वीवीपैट से होगा विधानसभा चुनाव : डीएम

0
siwan ke DM amit kumar

परवेज अख्तर/सिवान :- कोरोना संक्रमण के बीच बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 की तैयारी भी जारी है। विधानसभा चुनाव को स्वच्छ एवं निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने के लिए बुधवार को जिला समाहरणालय सभागार में सेक्टर पदाधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय व एडीएम रमण कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जविल कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इस बार के चुनाव में एम थ्री सीरीज के ईवीएम व वीवीपैट मशीन से वोट डाला जाएगा। इसलिए हर हाल में प्रत्येक पदाधिकारियों को नए मशीन की विधिवत जानकारी अवश्य रुप से प्राप्त करनी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही मशीन का हैंडऑन अभ्यास भी करना अनिवार्य है। कहा कि चुनाव के बाद हार का ठीकरा इवीएम पर फोड़ने व चुनावी धांधली के आरोप लगाए जाते रहे है। नए इवीएम से ऐसी शिकायतें नहीं मिलेगी। बुधवार को मास्टर ट्रेनर ने महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र तथा गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रशिक्षुक सेक्टर पदाधिकारियों को कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपैट की पूरी जानकारी दी। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी, महाराजगंज अनुमंडल पदाधिकारी मंजीत कुमार, प्रशिक्षण कोषांग पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विपिन कुमार राय, अपर अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक चंदन, समेत अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

नोटा सहित 384 अभ्यर्थियों का मतदान होगा संभव

मास्टर ट्रेनर ने बताया कि पिछले लोकसभा व विधानसभा उप चुनाव में एमटू सिरीज का ईवीएम मशीन प्रयोग किया गया था, इसमें एक कंट्रोल यूनिट से सिर्फ चार बैलेट यूनिट जुड़ सकते थे। इसके द्वारा नोटा सहित 64 अभ्यर्थियों के लिए मतदान हो सकता था, लेकिन इस बार एम थ्री सिरीज में काफी बदलाव किया गया है। एम 3 सीरीज में कंट्रोल यूनिट का आकार एवं संरचना थोड़ा छोटा किया गया है। साथ ही कंट्रोल यूनिट से एक साथ 24 बैलेट यूनिट को जोड़ा जा सकता है। इससे नोटा सहित 384 अभ्यर्थियों का मतदान संभव है। इसके पूर्व के वीवीपैट मशीन के साथ बीएसडीयू नामक एक छोटा डिस्प्ले भी होता था, जिसे इसबार हटा दिया गया है।