तरवारा जलालपुर का अतुल सिंह रंगदारी व आर्म्स एक्ट के मामले में वर्षो से था फरार, नशे की हालत में हुआ गिरफ्तार

  • दर्ज कांड के अन्य दो नामजद अब भी चल रहे हैं फरार
  • हजपुरवा गांव निवासी कृष्णा माझी के बयान पर 2020 में दर्ज कराई गई थी प्राथमिकी

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा द्वारा गठित पुलिस टीम ने शुक्रवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर जीबी नगर थाना क्षेत्र के जलालपुर ततवा टोला गांव में छापेमारी कर रंगदारी व आर्म्स एक्ट के मामले में वर्षों से फरार चल रहे आरोपित जलालपुर गांव निवासी अतुल सिंह को गिरफ्तार कर लिया।ज्ञात हो कि गिरफ्तार अतुल सिंह के विरुद्ध रंगदारी मांगने व नहीं देने पर गोली फायरिंग करने का आरोप था।उक्त घटना की प्राथमिकी थाना क्षेत्र के हजपुरवा गांव निवासी कृष्णा माझी के लिखित आवेदन पर 21/11/2020 को थाना कांड संख्या 312/2020 धारा 385/ 427/ 34 आईपीसी एवं 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत दर्ज कराई गई थी।दर्ज प्राथमिकी में यह उल्लेख किया गया है कि रंगदारी की मांग पूरी नहीं होने पर एक बाइक पर सवार 3 लोगों ने मेरे दरवाजे पर आकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दरमियान टी-20 कार गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया।घटना को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार आए तीनों लोग फायरिंग करते हुए आसानी से भाग निकले। दर्ज प्राथमिकी में पचरुखी थाना क्षेत्र के सुपौली गांव निवासी नेपाली उर्फ शैलेंद्र चौधरी तथा विजय चौधरी एवं जलालपुर गांव निवासी अतुल सिंह को नामजद आरोपित किया गया था।

दर्ज कांड के तीनों नामजद आरोपित घटना के बाद से फरार चल रहे थे।तीन प्राथमिकी नामजद अभियुक्तों में से एक अभियुक्त अतुल सिंह को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने उसे नशे की हालत में गिरफ्तार किया है।वह काफी दिनों से फरार चल रहा था।जीबी नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर श्री अखिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अतुल सिंह के विरुद्ध थाना में चार कांड दर्ज है।इसमें से दो कांड में वह वर्षों से फरार चल रहा था।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक पूछताछ के बाद शनिवार को पुलिस अभिरक्षा के बीच सिवान स्तिथ माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।जहां न्यायाधीश ने उसे जेल की हवा खिला दी।यहां बताते चलें कि दर्ज कांड के अन्य दो नामजद आरोपी नेपाली उर्फ शैलेंद्र चौधरी तथा विजय चौधरी फरार चल रहे हैं। इस संबंध में दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता सहायक अवर निरीक्षक कल्लू रजक ने बताया कि जल्द ही फरार चल रहे अन्य दोनों नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Siwan News

Recent Posts

दारौंदा: 12 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना की टीम ने रविवार की शाम दो गांवों में…

May 6, 2024

हसनपुरा : भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में 19 आरोपित

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के डीबी गांव में भूमि विवाद को…

May 6, 2024

बड़हरिया: मतदाता वालंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव को ले…

May 6, 2024

भगवानपुर हाट: 70 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ एक गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना की टीम ने बिलासपुर बाजार में छापेमारी कर…

May 6, 2024

लकड़ी नबीगंज: प्रधानाध्यापकों के साथ बीडीओ ने बैठक

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में सोमवार को…

May 6, 2024

सिसवन: हिना शहाब ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगा जीत का आशीर्वाद

✍️परवेज अख्तर/सिवान: सिवान लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हिनाशहाब ने सोमवार को सिसवन प्रखंड के…

May 6, 2024