छः दिन बाद भी नही हुई बाबुजन कि हत्यारे की गिरफ्तारी

0
FIR

मृतक के भाई ने नगर थाना में करायी है अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी

परवेज अख्तर/सीवान:- गुरुवार यानी 28 नवम्बर को दिनदहाड़े सराय ओपी क्षेत्र के मखदूम सराय स्थित गौसुलवारआरबी कालेज गेट के समीप बेखौफ अपराधियो ने टेलहट्टा निवासी स्व. मोख्तार मियां का पुत्र बाबुजान मियां को सिर में गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. हत्या मामले में मृतक के भाई मासूम उर्फ सोनू ने पांच से सात अज्ञात अपराधियो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. हत्या के बाद पुलिस ने हत्या स्थल के निकट जो भी सीसीटीवी कैमरे लगे थे उसका जांच किया.वही एक पुतेज मे अपराधी पिस्टल ताने बाबुजन को गोली मारने के लिये दौड़ा रहा है और बाबुजन अपनी जान बचाने के लिये भाग रहा है.लेकिन अपराधियो ने उसे नही बक्सा और सिर में गोली मार दिया. सीसीटीवी में कैद फुटेज में साफ-साफ अपराधियो का चेहरा दिख रहा है .लेकिन छः दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक अपराधियो तक नही पहुँच सकी है.इधर लोगो मे चर्चा है कि बाबुजन की हत्या कहि प्रतिशोध या भूमि करोबार में तो नही हुई है.लेकिन इसकी पुष्टि नही हो पा रही है. बाबुजन के परिजन दहशत के माहौल में जीने को विवस है.और बाबुजन के हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए आस लगाये बैठी है.इस मामले में नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)