बड़हरिया: बैठक कर किसानों को कृषि संबंधित योजनाओं की दी गई जानकारी

0
kishan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के बहादुरपुर पंचायत के हबीबपुर गांव में किसानों की बैठक हुई। बैठक में प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश कुमार ने किसानों को राई, सरसों, गेहूं, सरसों एवं कृषि यंत्र पर मिलने वाले अनुदान संबंधित जानकारी दी तथा किसानों को अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए जागरूक किया। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ, किसान को ईकेवाईसी एनपीसीआई आधार त्रुटि में सुधार कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग की कोई योजना लेने से पहले किसान को आनलाइन कराना जरूरी है,इसके बाद ही किसान को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाभ दिया जाता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

बीज लेने के लिए किसान को ओटीपी देना होता है। ओटीपी किसान रजिस्ट्रेशन में दिए गए नंबर पर ही जाता है। सहायक तकनीकी प्रबंधक रविशंकर सिन्हा ने कृषक हित समूह के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी, वहीं एफपीओ सीईओ ने कृषक उत्पादक संगठन के बारे में जानकारी देते हुए इसमें सदस्य को जोड़ने के लिए किसानों को जागरूक किया। बैठक में सहायक तकनीकी प्रबंधक रविशंकर सिन्हा, कृषि समन्वयक चंदन कुमार, किसान सलाहकार राकेश कुमार गिरि, अनिल कुमार प्रसाद तथा एफपीओ सीओ विमल प्रकाश भी उपस्थित थे।इस मौके पर काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।