बड़हरिया: उपभोक्ताओं ने किया गैस सिलेंडर के साथ महंगाई के खिलाफ मौन प्रदर्शन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड की भोपतपुर पंचायत के जोगापुर कोठी के पटेल नगर के दर्जनों एलपीजी गैस उपभोक्ताओं ने बढती महंगाई के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए खाली गैस सिलिंडर के साथ मौन प्रदर्शन किया. सभी नाराज उपभोक्ताओं ने मास्क लगाकर व मौन होकर सरकार के प्रति नाराजगी प्रकट की. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता नवीन सिंह पटेल ने कहा कि सरकार महंगाई पर नियंत्रण करने में विफल है. हम सभी मध्यमवर्गीय किसान हैं व बेतहाशा बढ़ती महंगाई का सीधा असर हमारी दैनिक गतिविधियों पर पड़ रही है. पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों ने घर का बजट बिगड़ दिया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इसका सीधा असर रसोई पर पड़ा है. निम्न आयवर्ग वालों के लिए इस महंगाई ने सब तरह से परेशान कर रख दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सब कुछ मंदी के कगार पर है. आमदनी एकदम सीमित हो गयी है. जीवन निर्वाह करना बेहद कठिन हो चला है. बढ़ती महंगाई से नाराज लोगों ने कहा कि सरकार हम सब गरीबों की भी सुने. इस मौके पर विकास कुमार, आर्यन कुमार, अंशु कुमार, रमेश सिंह पटेल, योगेंद्र कुमार, नन्हें मियां, जुगनू सिंह, छोटन सिंह, रजत कुमार, शुभम सिंह, राहुल राज, राजेश कुमार आदि मौजूद थे.