बड़हरिया: मतगणना में प्रवेश को ले पहचान पत्र बनाने को उमड़ रही समर्थकों की भीड़

0

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया नगर पंचायत चुनाव के बाद शहर स्थित डायट में मंगलवार की सुबह से मतगणना आरंभ होगी। मतगणना कक्ष में प्रवेश के लिए प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रखंड कार्यालय में भीड़ उमड़ पड़ी। ज्ञात हो कि मंगलवार की सुबह सिवान डायट में सुबह आठ बजे से मतगणना आरंभ होगा। इसमें एक प्रत्याशी के साथ उनके सहयोगी भी मतगणना हाल में जाएंगे और मतगणना की जानकारी करेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इसको लेकर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने मतगणना हाल में जाने के लिए परिचय पत्र बनाने का कार्य शुरू करा दिया है। वहीं परिचय पत्र बनाने के लिए समर्थकों की भीड़ उमड़ रही है। ज्ञात हाे कि अलग-अलग पद के लिए 15 टेबल बनाए गए हैं। मुख्य पार्षद पद के लिए पांच, उप मुख्य पार्षद पार्षद पद के लिए पांच और वार्ड पार्षद पद के लिए पांच टेबल बनाया गया है।