बड़हरिया: शांति समिति की बैठक में डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध का निर्णय

0

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया थाना परिसर में सीओ अनिल श्रीवास्तव व थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर की संयुक्त अध्यक्षता में रामनवमी त्योहार को शांति व सौहार्द के वातातरण में सफल कराने को लेकर जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए सीओ व थानाध्यक्ष ने कहा कि रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट है.इस मौके पर उन्होंने कहा कि रामनवमी में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं रहेगा. वहीं इस मौके पर जुलूस निकालने वालों को लाइसेंस लेना होगा. उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस तैनात रहेगी. वहीं थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि रामनवमी व रमजान को साथ-साथ मनाने लेकर सभी समुदाय को सौहार्द का परिचय देना चाहिए.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने बताया कि रामनवमी के दिन के थाना क्षेत्र के पड़वां मठिया, बड़हरिया, महम्मदपुर व यमुनागढ़ से रामनवमी का जुलूस निकाला जायेगा. लेकिन इसके लिए इन गांवों की समिति सदस्यों ने लाइसेंस लेना होगा. साथ ही, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. मौके पर भाजपा नेता डॉ अनिल सिंह,राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद, एसआइअमित वर्मा, एएसआइ शैलेश कुमार सिंह,मुखियापति अभय सिंह, पूर्व मुखिया सुनील चंदेल, मुखिया चंद्रमा राम, फसीहुजम्मा, मुखियापति डॉ नौशाद आलम, उपमुखिया मुन्ना सिंह, प्रेमप्रकाश सोनी, सरपंच विनोद कुमार, रमेश राम,रंजन कुमार, लियाकत अली,सूफी नौशाद, परमेश्वर कुशवाहा, सोनू कुमार, रामनाथ सोनी,छोटेलाल महतो,शत्रुघ्न सिंह, बहारन पंडित, प्रेम प्रकाश सोनी रामनाथ सोनी सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे.