बड़हरिया/हसनपुरा: अलग-अलग चोरी की घटनाओं में नकद समेत छह लाख की संपत्ति की चोरी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया एवं हसनपुरा में बुधवार की रात चोरों ने नकद समेत करीब छह लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार बड़हरिया थाना क्षेत्र के सफी छपरा में चोरों ने जयनाथ पुरी के घर में घटना को अंजाम दिया। जयनाथ पुरी की पत्नी इंदा देवी ने बताया कि बुधवार की रात्रि परिवार के सभी सदस्य भोजन करने के बाद सो गए थे तभी चोर पीछे के दरवाजे से घर में प्रवेश कर कपड़ा, आभूषण, बर्तन समेत करीब पांच लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। इंदा देवी ने बताया कि घर में पुत्री की शादी की तैयारी के लिए कपड़ा, आभूषण, बर्तन खरीद कर रख में रखा गया था जिसे चोरों ने चोरी कर ली।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 01 19 at 8.27.06 PM

इस सबंध में उसने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं दूसरी ओर एमएच नगर थाना के हसनपुरा स्थित एक कपड़े की दुकान शटर तथा शीशा तोड़ चोरों ने उसमें रखे नौ हजार रुपये नकद समेत करीब एक लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। चोरी के दौरान शीशा तोड़ने से एक चोर का हाथ कट गया। घटना की जानकारी मेराज अहमद को गुरुवार की सुबह हुई जब वे दुकान खोलने पहुंचे। उन्होंने दुकान का शटर टूटा देख हतप्रभ हो गए। उन्होंने घटना की जानकार आसपास के लोग तथा थाने को दी। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने घटनास्थल पहुंच कर चोरी की घटना की जांच की। इस दौरान अगल बगल लगे सीसी फुटेज को खंगाला। उन्होंने घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी। घटना की सूचना पर मुजफ्फरपुर से एफएफएल व पटना से फिंगर स्पर्ट की टीम घटनास्थल पहुंच कर खून के धब्बे का सैंपल लिया। इस दौरान पुलिस ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।