बड़हरिया: नकाबपोश बदमाशों ने बैंककर्मी से की 47 हजार रुपये की लूट

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया- बहादुरपुर मुख्यमार्ग के शिवराजपुर गांव के समीप दो बाइकों पर सवार आग्नेयास्त्र से लैस चार नकाबपोश बदमाशों ने बंधन बैंक के एक कर्मी से पिस्टल का भय दिखाकर करीब 46 हजार 645 रुपये को लूट ली. यह घटना मंगलवार को सुबह 10 बजकर 35 मिनट की बतायी जाती है. विदित हो कि बड़हरिया बंधन का बैंककर्मी थाना क्षेत्र के भलुआं पासवान टोला से पैसे वसूल कर बहुआरा की तरफ पैसे वसूलने जा रहा था. बताया जाता है कि सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला गांव के रघुनाथ साह के पुत्र अमरनाथ साह बड़हरिया के बंधन बैंक में रिलेशनशिप अफसर का काम करता है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मंगलवार की सुबह बैंककर्मी अमरनाथ साह थाना क्षेत्र के शिवराजपुर से जैसे ही बहुआरा की ओर मुड़ा तभी बहुआरा मुर्गी फार्म के पास दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों में से दो ने उसकी बाइक को आगे से घेर लिया. वह जैसे ही पीछे मुड़कर भागने की कोशिश की तो दूसरे बदमाशों ने पीछे से उसकी बाइक में धक्का मार दी. नतीजतन बैंककर्मी वहीं गिर गया. बैंककर्मी को गिरते ही बदमाशों ने पिस्टल का भय दिखाकर उसकी जेब से 46 हजार 645 रुपये निकाल लिया. और पिस्टल लहराते हुए बहुआरा बाजार की ओर निकल गए. बैंककर्मी अमरनाथ साह अभी डरे-सहमे हैं. उन्होंने बताया कि वे चार माह पहले ही बंधन बैंक बड़हरिया में ड्यूटी ज्वाइन की है. पीड़ित बैंक कर्मी ने इस संबंध में पुलिस करीब 11 बजे आवेदन दिया है. लेकिन पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी करने के बजाय पीड़ित बैंककर्मी पर रुपये का हेराफेरी का आरोप लगा दिया.

वहीं बैंककर्मियों का कहना है कि पुलिस उल्टा ही बैंक कर्मी को प्रताड़ित कर रही है व मारपीट पर उतारू हो जा रही है.पीड़ित बैंककर्मी के दोनों पैर सूज गये हैं व चला-फिरा नहीं जा रहा है. बैंककर्मियों ने बताया कि पुलिस यह मानने को तैयार नहीं है कि लूट की घटना हुई है. बैंककर्मियों ने पुलिस पर पीड़ित बैंक कर्मी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया. इस संबंध में पुलिस ने मारपीट करने से इंकार करते हुए बताया कि लूट की घटना संदेह के घेरे में है.इस संबंध में बैंककर्मी से पूछताछ की गई है. थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने मारपीट करने से इंकार करते हुए बताया कि लूट की घटना के बारे में बैंक कर्मी से पूछताछ की गई है. जांच के दौरान बैंक कर्मी के साथ हुई लूट की घटना सही प्रतीत नहीं हो रही है.