बड़हरिया: उत्कृष्ट कार्य के लिए चिकित्सा प्रभारी पटना में हुए सम्मानित

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. प्रभात कुमार को पोर्टल पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रक्षाबंधन के अवसर पर गुरुवार को पटना के शेखपुरा में बिहारी के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उनके सम्मनित होने पर स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों में खुशी का माहौल है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

सम्मानित होने के बाद डा. प्रभात कुमार ने कहा कि मैं अपना जीवन भुला कर कोविड-19 मरीजों की सेवा में हमेशा तत्पर रहा। साथ ही हमेशा मरीजों की सेवा में तत्पर रहा हूं और आगे रहूंगा भी। खुशी व्यक्त करने वालो में डा. अनूप कुमार, डा. विकास कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक महताब अनवर, स्वास्थ्य कर्मी प्रभात उपाध्याय, अर्जुन कुमार, डाटा आपरेटर दिलीप कुमार, फार्मासिस्ट दिलीप यादव, लेखा लिपिक सुभाष चंद्र महतो आदि शामिल थे।