बड़हरिया: अभिभावक सम्मेलन सह परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम का आयोजन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के पं. दीनदयाल नगर स्थित पं. दीनदयाल सरस्वती शिशु मंदिर में मंगलवार को अभिभावक सम्मेलन सह परीक्षाफल का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, सिवान विभाग निरीक्षक राजेश रंजन, संरक्षक राजेश पांडेय, अध्यक्ष रघुनाथ शर्मा, कोषाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

इस मौके पर प्राचार्य उपेंद्र मिश्रा ने अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मंच संचालन आचार्य प्रशांत प्रसाद ने की। इस पूर्व सांसद ने गुरु के महत्व पर प्रकाश डाल। साथ ही बच्चों को बच्चों को मोबाइल से दूर रखने की बात कही गई। इस मौके पर परीक्षाफल का वितरण किया गया। इस मौके पर दीपक सिंह, बबलू साह, राजालाल राम, गुड्डू सोनी, महेश प्रसाद जायसवाल, अखिलेश पांडेय आदि उपस्थित थे।