बड़हरिया: राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने किया विद्यालयों का निरीक्षण, दिए कई निर्देश

0
nirikshan

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी प्रहलाद प्रसाद गुप्ता ने शुक्रवार को प्रखंड के कैलगढ़ आवासीय मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय व हरदिया मध्य विद्यालय सह उच्च विद्यालय तथा कस्तूरबा आवासीय विद्यालय टाइप वन और टाइप टू विद्यालय के छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय आदेश के आलोक में 32 बिंदुओं पर जांच की। इसमें छात्रावास में बच्चों की उपस्थिति पंजी, शिक्षक की उपस्थिति पंजी, विद्यालय में विधि व्यवस्था व सामानों का रखरखाव आदि शामिल हैं। उन्होंने आवासीय विद्यालय की संचालक प्रधानाध्यापक रेनू देवी तथा हरदिया मध्य विद्यालय सह उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक राघव प्रसाद को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

वहीं वार्डन रेखा देवी को साफ-सफाई और समय पर भाेजन की जांच करने के बाद फटकार लगाते हुए इसमें सुधार का निर्देश दिया। इस मौके पर संभाग प्रभारी रमेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार भी उपस्थित थे। राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी कस्तूरबा छात्रावास की जांच करने के बाद बीआरसी पहुंचे। इसके पूर्व अकाउंटेंट बैरिस्टर सिंह, डाटा आपरेटर हरिओम सहित अन्य अधिकारियों पूर्व अभिलेखों को तैयार कर लिया गया था। अकाउंटेंट बैरिस्टर सिंह ने कहा कि यहां चार बिंदुओं क्रमश: पुस्तक का वितरण, रखरखाव, विद्यालय का वित्तीय अभिलेखों का संधारण शत-प्रतिशत हुआ कि नहीं से संबंधित आदि की जांच की गई। इस अवसर पर शिवशंकर मांझी, जीएम उच्च विद्यालय बड़हरिया के प्रधानाचार्य एहसानुल्लाह, शिक्षक रिंकू तिवारी, दीपेश शर्मा, शंभूनाथ यादव, संतोष कुमार, श्यामदेव यादव आदि उपस्थित थे।