नगर परिषद क्षेत्र में दो अक्टूबर से प्लास्टिक यूज पर बैन

0

परवेज अख्तर/सिवान: नगर परिषद बोर्ड की बैठक शनिवार को नप के सभागार में कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार, नगर सभापति सिंधु सिंह, एमएलसी टुन्ना पांडेय, उप सभापति बबलू साह और बोर्ड के सभी सदस्यों के बीच आहूत की गई। बैठक में मुख्य नालों की सफाई पर विचार विमर्श, नगर परिषद के सेवा काल में मृत कर्मचारी के आश्रित को अनुकंपा का लाभ देने पर विचार विमर्श, शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु विचार विमर्श, योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति, छोटा जेसी बी एवं स्कील लोडर खरीदने पर विचार विमर्श किया गया। जिस पर सभी पार्षदगणों ने अपनी अपनी राय दी। वहीं बैठक में कार्यपालक बंसत कुमार ने बताया कि जून माह में ही सभी नालों की सफाई कर ली जाएगी। ताकि बरसात के समय में जलजमाव की स्थिति शहर में नहीं बने। अनुकंपा का लाभ लेने वाले दो से तीन बाकि हैं उन्हें जल्द ही दे अनुकंपा दिया जाएगा। दो अक्टूबर से शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने की मुहिम शुरू कर दी जाएगी। शहर में कहीं भी प्लास्टिक की बिक्री नहीं होगी। शनिवार से ही नगर परिषद कार्यालय कों प्लास्टिक मुक्त कर दिया गया है। बैनर पोस्टर के मध्यम से प्रचार प्रसार होगा जिससे लोगों में जागरूकता आएगी और बैन की तिथि के लिए जानकारी भी मिलेगी। साथ ही 25 दिसंबर से प्लास्टिक इस्तेमाल पर दंड भी लगेगा। बैठक वार्ड पार्षद जयप्रकाश गुप्ता, सुनिल कुमार, इरफान खान, राजकुमार बांसफोड़, राजन साह, अमित कुमार सिंह सोनू, मंजू देवी, नुरतारा, प्रमिला देवी, रेनू देवी,, गीता देवी, सोनी देवी, जायदा खातून, सलीम सिद्दीकी उर्फ पिंकू, रीता देवी, बच्ची देवी, नाजमा खातून, बबिता देवी आदि पार्षदगण एवं सदस्यगण मौजूद थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali