सारण में निजीकरण के खिलाफ दो दिनों के लिए हड़ताल पर गए बैंककर्मी

0

छपरा: सारण में दो दिवसीय बैंक हड़ताल के पहले दिन हड़ताली बैंक कर्मियों ने सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय बैंक को बंद कराया और सभी बैंकों के मुख्य द्वार पर जमकर प्रदर्शन किया गया। भारतीय स्टेट बैंक की छपरा की मुख्य शाखा पंकज सिनेमा रोड पर सभी हड़ताली बैंक कर्मचारी एकत्रित हुए और वहां से जुलूस के रूप में सरकार विरोधी नारे लगाते हुए सभी बैंकों और ब्रांच ओं में गए और सभी जगह पर कामकाज पूरी तरह से बंद कराया। गौरतलब है कि बैंक कर्मियों के द्वारा बैंकों के निजीकरण को लेकर दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की गई है उसी के अंतर्गत आज पहले दिन सभी बैंकों में पूर्ण रूप से हड़ताल रही और कई बैंकों के तो ताले तक नहीं खुले बैंक कर्मियों का कहना है कि केंद्र सरकार जिस तरीके से बैंकों के निजीकरण कर रही है उसको लेकर सभी बैंक कर्मचारी अपनी अस्मिता के लड़ाई के लिए दो दिवसीय हड़ताल में शामिल हुए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हड़ताली बैंक कर्मियों ने देश के वित्त मंत्री को चेतावनी देते हुए कहा बैंक का निजीकरण तुरंत बंद किया जाए नहीं तो उसके लिए बड़ा आंदोलन होगा। इन लोगों ने बीएसएनएल का निजीकरण रेल का निजीकरण तथा अन्य अन्य सार्वजनिक संस्थानों के निजी करण के खिलाफ भी आवाज बुलंद की और कहा कि केंद्र सरकार जिससे निजी करण बढ़ावा दे रही है इसके लिए कर्मचारियों को अपनी अस्मिता के लिए केंद्र सरकार के विरुद्ध एकजुट होकर कार्रवाई करनी पड़ेगी।

हड़ताल पर मशरक में बैंक कर्मचारी

मशरक प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित सरकारी बैंक गुरुवार को प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ सभी बैक कर्मी गुरूवार को हड़ताल पर चलें गये।जो शुक्रवार को भी जारी रहेगा। बैंकों के बंद रहने से आम उपभोक्ता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।दो दिवसीय हड़ताल के चलते बैंक में कोई कामकाज नहीं होगा। इसके चलते बैंक ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बैंक में आने वाले अधिकतर लोगों को हड़ताल की वजह से वापस लौटना पड़ा।