बड़हरिया थाने में दलबदलू नेता रिजवान समेत 100 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर

0
vidhayak syam bahadur or rizwan

अतिथि कांग्रेस नेता है रिजवान: विधायक

विधायक का नाम लेकर मशहूर होने का हाइट्रेक ड्रामा

परवेज़ अख्तर/सीवान:- सदर एसडीओ के अमन समीर के निर्देश के आलोक में एक दलबदलू नेता पर बड़हरिया बीडीओ सह प्रभारी सीओ अशोक कुमार के लिखित आवेदन पर स्थानीय थाना में एक नामजद व 100 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उक्त प्राथमिकी में दलबदलू नेता बड़हरिया के सुराहियाँ गांव निवासी रिज़वान अहमद को प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है जबकि इस मामले में 100 अज्ञात भी है। जिनका सबूत पुलिस वायरल वीडियो फुटेज व प्राप्त फ़ोटो से करेगी। बतादें की सदर एसडीओ अमन समीर ने दलबदलू नेता रिजवान अहमद व उनके अज्ञात कार्यकर्ताओं पर बिना अनुमति के जुलुस निकालने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उधर प्राथमिकी का इल्जाम जदयू के स्थानीय विधायक श्याम बहादुर सिंह को दलबदलू नेता रिज़वान लगा रहे है। दलबदलू नेता रिज़वान का कहना है की मेरे विरुद्ध प्राथमिकी एक साजिस है। वही आरोप के दौर से गुजर रहे विधायक श्याम बहादुर सिंह का कहना है की मेरा नाम लेकर “रिज़वान” मशहूर होने के लिए हाइट्रेक ड्रामा रच रहा है। जबकि उसकी मशहूर होने का हाईटेक ड्रामा बिल्कुल गलत है। श्री सिंह ने दुसरी ओर कहा की जिसके पास जनाधार हो वही नेता है। इलाके की जनता को मैं चाहे जो जीतना धन्यवाद दूँ वो कम है। क्योंकि मेरे जैसे किसान के बेटे को बड़हरिया के भोली -भाली जनता ने दो बार और जीरादेई के सम्मानित जनता ने एक बार बिहार विधान सभा में स्नेह व प्यार देकर भेजने का काम किया है। जिसके लिए मै आजीवन आभारी रहूँगा। उन्होंने कहा की रिज़वान एक दलबदलू नेता है। उनके करतूत को बड़हरिया की भोली-भाली जनता सब जान रही है। विधायक श्री सिंह ने कहा की रिज़वान एक ऐसा दलबदलू नेता है जिसे अतिथि कांग्रेस नेता भी कहा जा सकता है। बहरहाल चाहे जो हो प्राथमिकी के बाद से पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है। उधर थाना प्रभारी मुकेश कुमार का कहना है की यह जमानतीय मामला है। आरोपियों का बेल देने का अधिकार थाना को भी प्राप्त है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali