बड़हरिया: डॉ इरशाद के सम्मानित होने पर बुद्धिजीवियों ने किया खुशी का इजहार

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर पटना में आयोजित समारोह में बड़हरिया प्रखंड के पट्टी भलुआं के पूर्व प्रधानाध्यापक वकील अहमद के पुत्र डॉ इरशाद अहमद को हिंदी की बेहतर सेवा के लिए हिंदी सेवी सम्मान से अलंकृत किया गया. बड़हरिया के लाल डॉ अहमद के सम्मानित होने से बड़हरिया गौरवांवित हुआ है. साहित्यकार डॉ इरशाद अहमद के हिंदी सेवी से सम्मानित होने पर क्षेत्र के साहित्यकारों व बुद्धिजीवियों ने खुशी का इजहार किया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डॉ अहमद को बधाई देने वालों डॉ मिथिलेश सिंह, शफी इमाम, डॉ समी बहुआरवी, एहसानुल्लाह, तनवीर जकी,किशोर आनंद, जफर कमाली, डॉ माजरुल हक, इल्तेफाक अमजदी, फारुक सीवानी, आरपी आलोक वर्मा, डॉ मनु राय आदि शामिल हैं.समारोह में सीएनएलयू की कुलपति व न्यायमूर्ति मृदुला मिश्र, पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एसएनपी सिन्हा, प्रो अरुण सिन्हा, देववंश पांडेय आदि मौजूद थे.