बसंतपुर : सीएचसी ने पूर्व विधायक ने ली कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज

0

परवेज अख्तर/सिवान : बसंतपुर मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को गोरेयाकोठी के पूर्व विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने कोविड-19 के वैक्सीन की दूसरी डोज ली. वैक्सीन लेने के बाद पूर्व विधायक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वेटिंग एरिया में आधा घंटे तक बैठे रहे. इस दौरान पूर्व विधायक के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग स्वास्थ्यकर्मी करते रहे. टीका लेने के बाद पूर्व विधायक ने कोविशिल्ड वैक्सीन को सबसे सुरक्षित बताया व कहा कि लोगों को आगे बढ़ कर कोरोना का टीका लेना चाहिए. ताकि कोरोना के खतरे को जड़ से समाप्त किया जा सके.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही शनिवार को वैक्सीनेशन के लिए स्थापित किये गए चार सेंटरों में से समरदह में 108, बसावं में 36, सोहिलपट्टी में 103 व बसंतपुर पीएचसी में 114 लोगों को सामाचार प्रेषण तक कोरोना का टीका लग चुका था. हेल्थ मैनेजर बी.के. सिंह ने बताया की सीएचसी में शनिवार को रैपिड एंटीजन किट से 45 लोगों की जांच की गई. जिसमे भगवानपुर के एक निजी शिक्षण संस्थान में कार्यरत कर्मी पॉजिटिव पाया गया. साथ ही आरटीपीसीआर के लिए 30 लोगों का सैंपल भी लिया गया है. मौके पर अम्बुज कुमार, चंदन कुमार समेत कई स्वास्थ्यकर्मियों मौजूद थे.