बसंतपुर-महाराजगंज मुख्य सड़क बना बदमाशों का सुरक्षित जोन

  • घटना में 18 से 25 वर्ष के युवक हैं शामिल
  • पुलिस गश्ती के बावजूद बदमाशों का मनोबल बढ़ा

✍️ परवेज अख्तर/सिवान:
बसंतपुर-महाराजगंज मुख्य सड़क इन दिनों चोर, उचक्के, बदमाशों व झपटमार गिरोह के सदस्यों के लिए सुरक्षित जोन साबित हो रहा है. ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता जिस दिन कोई न कोई राहगीर इनके शिकार न बनते हों. इस रास्ते आने-जाने वाले लोग अपनी जान-माल की सुरक्षा को लेकर भयभीत रहते हैं. आश्चर्य की बात यह है कि इस रास्ते पुलिस गश्ती के बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और वे आराम से घटना को अंजाम देकर चलते बनते हैं. जिसे देखने वाला कोई नहीं है. ताजा मामलों पर एक नजर डालें तो 19 दिसंबर की रात महुआरी गांव निवासी मुनमुन सिंह के पुत्र रणबीर कुमार अपने मोबाइल से किसी से बात कर रहा था. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे कर युवक का मोबाइल लुटने की कोशिश की. विरोध करने पर एक बदमाश ने युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. इसके पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं. इधर, बसंतपुर-महाराजगंज मुख्य सड़क स्थित जिगरवां,धोवलीया, महुआरी स्थित मुख्य सड़क इससे अछूता नहीं है. ज्यादातर मामले में पुलिसिया लफड़ा से बचने के लिए चुप्पी साधने में ही अपनी भलाई समझते हैं. जो राहगीर छिनतई, लूट की शिकायत अगर हिम्मत करके दर्ज कराना भी चाहते हैं तो पुलिस अपनी बदनामी से बचने के लिये उन्हें मिसिंग की प्राथमिकी दर्ज कराने पर विवश कर देती है. इन सब कारणों से दिन-प्रतिदिन बदमाशों के हौसले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं.

धोबवलिया से महुआरी गांव के बीच छिनतई गिरोह सक्रिय

धोबवलिया से महुआरी गांव के मुख्य सड़क के बीच छिनतई करने वाले गिरोह को पकड़ना स्थानीय पुलिस के लिए चुनौती बना है. इस सड़क के रास्ते सफर करने वालों से आये दिन छिनतई की घटना हो रही है. इस मामले में धोबवलिया-महुआरी के बीच अक्सर राहगीरों के पैसा व मोबाइल छीनने की शिकायत मिलती रहती है. ऐसे कई मामले को स्थानीय थाना में दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा सघन छानबीन की जा रही है.

झपट्टामार गिरोह ऐसे देते हैं घटना को अंजाम

सूत्रों की मानें तो घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य धारदार हथियार से लैस होते हैं. कुछ सदस्य पहले से ही सड़क किनारे बाइक के साथ खड़े रहते हैं. जैसे ही कोई राहगीर बाइक, साइकिल या पैदल आते हैं, बदमाश द्वारा हथियार के बल पर सामान लूट लेते हैं. इनके अन्य सदस्य भी इनके सहयोग के लिए पूर्व से मौजूद होते हैं, क्योंकि पकड़ाने की सूरत में ये बदमाश राहगीरों से लूटे सामान अपने साथी को देकर खुद को बेकसूर साबित करने का ढोंग करने लगते हैं. बदमाशों के टारगेट में ज्यादातर कीमती मोबाइल, पैसा व आभूषण आदि शामिल होता है.

कहते हैं अधिकारी

एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने बताया कि पुलिस लगातार चोर, उचक्कों, बदमाशों व अन्य असामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह रख रही है. क्षेत्र में पुलिस लगातार गश्त कर रही है. कई चोर-उचक्कों की गिरफ्तारी भी की गई है.

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: 18 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना की टीम ने गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के मिर्जापुर में शुक्रवार को सपना जीविका महिला ग्राम…

May 17, 2024

सिवान: दिव्यांग व बुजुर्गों ने बैलेट पेपर से किया मतदान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को जिले…

May 17, 2024

सिवान: मजबूत प्रधानमंत्री बनाने को ले एनडीए के पक्ष में करें मतदान: मंगल पांडेय

✍️परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों के वरीय नेता से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं…

May 17, 2024

गोरेयाकोठी: मोमबत्ती जलाकर लोगों को मतदान के लिए किया गया जागरूक

जीविका दीदियां हर घर पहुंच वोट देने के लिए बांट रही आमंत्रण पत्र ✍️परवेज अख्तर/सिवान:…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: दियरा से 195 लीटर शराब बरामद, दो के विरुद्ध प्राथमिकी

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना की टीम ने गुरुवार की शाम कौसड़ बगीचा के…

May 17, 2024