बसंतपुर: औचक निरीक्षण में अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का कटेगा वेतन

0
nirikshan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी रज्जन लाल निगम ने बुधवार को कुमकुमपुर पंचायत के लोक सेवा अधिकार अधिनियम के कार्यालय तथा पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण में तकनीकी सहायक मुकेश कुमार, किसान सलाहकार सुरेंद्र राम, ग्राम कचहरी सचिव मीना कुमारी, कार्यपालक सहायक प्रतिभा कुमारी, आवास सहायक राजू साह, विकास मित्र मालती देवी, ग्राम कचहरी न्याय मित्र अरुण कुमार अनुपस्थित पाए गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

बीडीओ ने कहा कि इसके पूर्व औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग के साथ सुधार लाने का एक मौका दिया गया था, लेकिन इनमें कोई सुधार नहीं हुआ। इन सभी का मई के वेतन में एक दिन का वेतन स्थगित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पंचायत के कचरा प्रबंधन इकाई का उद्घाटन किया जाना है। इसकी तैयारी को ले जायजा लिया गया। इस दौरान प्रखंड प्रमुख कन्हैया यादव तथा मुखिया छोटेलाल पासवान ने अगले सप्ताह की सहमति दी है। उन्होंने इसकी तैयारी का निर्देश स्वच्छता कर्मियों को दिया।