बसंतपुर: अपहर्ता की गिरफ्तारी से पुलिस ने ली राहत की सांस

0
  • 22 दिसंबर को अजीत यादव का हुआ था अपहरण
  • 26 दिसंबर को बेतिया से बरामद हुआ अपहृत छात्र

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के जानकीनगर गांव से 22 दिसंबर को अपहृत छात्र अजीत यादव को सोमवार को 164 के बयान लिए कोर्ट में पेश किया गया। वहीं कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अपहर्ता धीरज ठाकुर को जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 22 दिसंबर को छात्र का अपहरण गांव से ही कर लिया गया। छात्र का अपहरण करने के बाद अजीत ठाकुर उसे बेतिया सहित कई जिलों में घुमाता रहा। इस दौरान वह छात्र के परिजनों से रंगदारी की मांग भी करता रहा। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपहरण के आरोपित पर रंगदारी व जान से मारने का मामला बसंतपुर में दर्ज है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

थानाध्यक्ष ने बताया कि सूर्यपुरा निवासी स्वर्गीय राघव तिवारी के पुत्र व मदारपुर बीडीएस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अनूप कुमार तिवारी से धीरज ठाकुर दस लाख की रंगदारी की मांग कई बार की थी। इंकार करने पर स्कूल के बच्चे को अपहरण करने की धमकी भी देते रहता था। पुलिस महकमे में भी बराबर फोन करके कई लोगों को धमकी देते रहता था। पुलिस के वरीय अधिकारी को बराबर गलत सूचना देकर दिग्भ्रमित करते रहता था। इस कारण पुलिस बराबर परेशान रहती थी। इसकी गिरफ्तारी से गांव व आसपास के लोगों ने भी राहत की सांस ली।