बसंतपुर: स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में शराब के साथ दो गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: बसंतपुर पुलिस ने सोहील पट्टी के पास ग्रामीण बैंक के पास बैंक चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियो वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। साथ ही, वाहन पर सवार दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया है। दोनों गिरफ्तार युवक सारण जिले के मशरख के निवासी बताए गए हैं। थाना ध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शनिवार की रात्रि 10:00 बजे सोहिलपट्टी ग्रामीण बैंक के समीप वाहन जांच के क्रम में सोहिल पट्टी बाजार के तरफ जा रही एक सफेद स्कॉर्पियो वाहन पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया , जिसे पुलिस ने चारों ओर से नाकेबंदी कर स्कॉर्पियो की तलाशी लेने पर वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। वाहन और शराब 241 लीटर को जब्त कर लिया गया। वाहन पर सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

जबकि, अन्य भागने में सफल रहे। गिरफ्तार धंधेबाज को जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि ये सभी धंधेबाज होम डिलीवरी करने और अपने घर पर खरीद बिक्री के लिए ले जा रहे थे। अधिकांश धंधेबाज सारण जिले के बताए जाते हैं। जिसमें सारण जिले के मशरख थाना क्षेत्र के सिसई निवासी अमन कुमार, पानापुर थाना क्षेत्र के पकड़ी निवासी रवि रंजन कुमार, जीतन सिंह उर्फ जवाहर सिंह ,मढ़ौरा के सानू कुमार, बसंतपुर थाना क्षेत्र के बैजु बरहोगा वृत्ति टोला निवासी सिकेंद्र राय, उसरी हरायपुर निवासी मेराज अंसारी, रंजीत प्रसाद, उजला राहुल स्कॉर्पियो का चालक व मालिक व दो,तीन अज्ञात शराब कारोबारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। इस संदर्भ में अमन कुमार व रवि रंजन को को जेल भेज दिया गया।