बसंतपुर: देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

0
giraftar

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाने की पुलिस ने बुधवार की दोपहर प्राप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के मुड़ा पेट्रोल पंप के समीप से दो युवकों को एक लोडेड देशी कट्टा के अलावे एक 12 बोर के जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक बसंतपुर थाना क्षेत्र के कोड़र निवासी राजकपिल महतो का पुत्र राहुल कुमार और आनंद सिंह का पुत्र आशीष कुमार बताये जाते है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि बुधवार की दोपहर 3 बजे सूचना मिली कि मुड़ा पेट्रोल पंप के पास दो व्यक्ति अपने कमर के पास कपड़े के अंदर कट्टा रख किसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़े है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना वरीय पदाधिकारीयों को देते हुए एक टीम का गठन कर मुड़ा पंप के पास पहुंचा. तभी पुलिस जीप को देख दो व्यक्ति भागने लगे. जिन्हें पुलिस बलों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. उसके बाद तालाशी के दौरान पकड़े गए बसंतपुर थाना क्षेत्र के कोड़र के राहुल कुमार के पास एक लोडेड देशी कट्टा के अलावे एक 12 बोर का जिंदा कारतूस बरामद हुआ. वहीं पकड़े गए दूसरे युवक व बसंतपुर थानाक्षेत्र के कोड़र के आशीष कुमार की तलाशी लेने पर पुलिस को कोई आपत्तिजनक सामान नही मिला.