हसनपुरा में अकीदत के साथ की चादरपोशी

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा स्थित हजरत मखदूम साहब के मजार पर तीन रोजा उर्स सोमवार की रात समाप्त हो गया। इसके पहले मजार की सफाई, रंग रोगन के अलावा चकाचौंध रोशनी से सजावट की गयी थी। इसके खादिम शफी अहमद खान ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी तीन रोजा उर्स काफी धूमधाम से मनाया गया। उर्स के पहले दिन 12 मई शनिवार को मजलिस का प्रोग्राम, 13 मई रविवार को जिकरे शहादत, कुरान खानी, मजार पर चादरपोशी व जलसा का प्रोग्राम किया गया था। वहीं 14 मई सोमवार की रात कव्वाली का प्रोग्राम किया गया। मजार पर हर धर्म के लोगों ने अकीदत के साथ अपनी मुरादें पूरी करने के लिए मन्नतें मांगी। कई राज्यों व जिले से लोग आते हैं। जलसे को कारी मौलाना सलीम साहब छपरा, मौलाना तौफीक रजा रिजवी गौसिया हयातपुर, मौलाना मुमताज हसन रिजवी सीवान, मौलाना डॉ. एजाज साहब उसरी सहित अन्य उलेमाओं ने अपनी तकरीर से नवाजा। रात में कव्वाल साबिर वारसी लखनऊ व बच्चा भारती मुजफ्फरपुर के बीच मुकाबला हुआ।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali