11 प्रखंड के ही बीईओ ने भेजी सूची, नहीं भेजने वालों पर होगी कार्रवाई

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के 19 प्रखंड में मात्र 11 प्रखंड से ही नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए निगेटिव व पॉजिटिव सूची स्थापना कार्यालय को मिल पाई है। शेष प्रखंड की सूची आने के बाद एक साथ सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान किया जाएगा। यह बातें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेंद्र सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि जिस प्रखंड से सूची आने में देर होगी वहां के बीईओ पर कार्रवाई की जाएगी। पहले बीईओ की कमी थी, लेकिन अब हर प्रखंड में एक बीईओ पदस्थापित है। ऐसे में सूची भेजने में लापरवाही बरतने वाले बीईओ पर अब कार्रवाई होगी। गौर करने वाली बात है जिले में नियोजित करीब साढ़े ग्यारह हजार प्रारंभिक शिक्षकों के अगस्त महीने के वेतन भुगतान होना है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

शिक्षक संघ ने उदासीनता का आरोप

जिला के लगभग साढ़े ग्यारह हजार प्रारंभिक शिक्षक अपने वेतन का आस लगाए बैठें हैं। शिक्षा विभाग के स्थापना कार्यालय के पास राशि भी उपलब्ध है। परंतु अगस्त माह का वेतन अब तक नहीं होना शिक्षकों के प्रति विभाग की उदासीनता को दर्शाता है। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक अनिल कुमार यादव, जिलाध्यक्ष महेश प्रभात तथा जिला महासचिव विनोद कुमार ने बताया कि पिछले सप्ताह में हमने वेतन भुगतान में हो रही देरी पर स्थापना कार्यालय से संपर्क किया तो पता चला कि अभी कुछ प्रखंडों से निगेटिव व पॉजिटिव सूची अभी तक नहीं आया है। जबकि प्रत्येक माह के पांच तारीख तक निगेटिव व पॉजिटिव सूची जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का आदेश विभाग का ही हैं। निगेटिव व पॉजिटिव सूची भेजने में लेटलतीफी करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध विभाग ने कभी कार्रवाई नहीं की। इस कारण जिले के कई प्रखंडों से अनुपस्थिति विवरणी जिला कार्यालय को समय से उपलब्ध नहीं हो पाता।