भागलपुरः बेख़ौफ़ अपराधियों ने पत्नी के सामने पति को गोलियों से किया छलनी

0
crime scene tape focus on word 'crime' in cenematic dark tone with copy space

भागलपुरः नवगछिया में मंगलवार को अपराधियों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना बिहपुर थाना क्षेत्र के हरिओ गांव वार्ड-10 की है. किसान की पहचान 55 वर्षीय सुबोध सिंह के रूप में की गई है. तीन की संख्या में बाइक से पहुंचे बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान उसकी पत्नी भी वहीं थी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबोध अर्द्धनिर्मित मकान के पास मकई की फसल तैयार करवा रहा था. इसी दौरान दोपहर में 2:30 बजे के करीब बाइक से तीन लोग पहुंचे. वह मकई के भुट्टे को धूप में सुखाने के दौरान थक कर बैठा ही था कि बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारना शुरू कर दिया.

हेलमेट और रूमाल से चेहरे को ढका था

बदमाशों ने कनपटी, छाती, पेट और बाएं हाथ में गोली मारी और बाइक से एनएच 31 की ओर भाग निकले. सुबोध को पांच गोली लगी थी जिसकी वजह से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इस पूरे वारदात के समय उसकी पत्नी सामने ही थी. बदमाशों को कोई पहचान नहीं पाया है. बदमाशों ने हेलमेट और रूमाल से चेहरे को ढक कर आए थे.

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

किसान की हत्या के पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है. गोली की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग घटनास्थल पर जुट गए. घटना के बाद सुबोध की पत्नी धर्मशीला देवी, बेटे कक्कू और विक्की कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है. मोहल्ले की महिलाएं उन्हें चुप कराने में थीं.

इधर हत्या की सूचना पर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अमर विश्वास, थानाध्यक्ष रमेश कुमार, एएसआई राघव सिंह और उपेंद्र मुखिया दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलिय अस्पताल नवगछिया भेज दिया. घटनास्थल से दो खोखा, एक कारतूस बरामद किया गया है.