भगवानपुर: दुकान में आग लगाने व लूटपाट मामले में 11 आरोपित

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के कोइरीगांवा में 10 जुलाई की रात गांव में आई बरात में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान हुई मारपीट में नाराज एक पक्ष के लोगों ने सत्यदेव शाही के आटा चक्की एवं किराना दुकान में आग लगा दी थी। इस मामले में साेमवार की देर शाम सत्यदेव शाही ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही ओमप्रकाश राम, मुकेश राम, प्रेमप्रकाश राम, अविनाश मांझी, भीम राउत, सोनू मांझी, किशोर राम, राजेश राम सहित 11 लोगों को आरोपित किया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

उसने आरोप लगाया है कि उक्त लोगों द्वारा दुकान एवं बाइक में आग लगा दी गई थी जिससे साबुन, सर्फ, सरसों तेल समेत दो लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। वहीं आरोपित जाते समय 50 हजार रुपये के आभूषण एवं एलईडी टीवी भी लूट ले गए। उन्होंने कहा है कि उक्त लोगों ने आर्केस्ट्रा में हुई मारपीट एवं चाकूबाजी की घटना के बाद गुस्से में आकर इस घटना को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।