भगवानपुर: मुख्यमंत्री के सड़क मार्ग से आगमन को ले डीएम-एसपी ने किया विभिन्न स्थलों का निरीक्षण

0

परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर आठ जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सड़क मार्ग से संभावित यात्रा को ले मंगलवार को डीएम अमित कुमार पांडेय एवं एसपी शैलेश कुमार सिन्हा सहित कई अधिकारियों ने भगवानपुर थाना सीमा एनएच 227 ए पर अवस्थित बनसोही बुनियादी विद्यालय सीमा तक निरीक्षण किया। ऐसा माना जाता है कि अगर मुख्यमंत्री का आगमन सड़क मार्ग से होगा तो सिवान जिला प्रशासन बुनियादी विद्यालय बनसोही में कार्केट लगाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

इस दौरान अधिकारियों ने मार्ग में पड़ने वाले सभी छोटे-बड़े बाजारों व चौक-चौराहों यथा हसनपुरा, माघर, खैरवा, नथु मोड़, मलमलिया आदि स्थलों का भी जायजा लिया। इससे पहले जिलाधिकारी का आगमन कृषि विज्ञान केंद्र में इसी तैयारी के संबंध में होना था, लेकिन मुख्यमंत्री का संभावित आगमन सड़क मार्ग से होने की सूचना पर सिवान-मशरख एनएनच 227 ए का ही निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर महाराजगंज एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ पोलस्त कुमार, बीडीओ डा. कुंदन, थानाध्यक्ष संजीव कुमार आदि उपस्थित थे।