भगवानपुर हाट: यूपी से लाई जा रही 139 कार्टन शराब जब्त, दो गिरफ्तार

0
giraftari

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाने की टीम ने शुक्रवार की दोपहर सुघर गांव के समीप एनएच 227 ए पर एक पिकअप से यूपी से लाया जा रहा 139 कार्टन शराब जब्त की। थानध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मद्य निषेध की पटना की टीम की सूचना पर उक्त स्थल से पिकअप समेत शराब जब्त किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

जांच के दौरान पिकअप पर 139 कार्टन शराब अर्थात 1200 लीटर शराब लदा था। पुलिस ने मौके पर पिकअप चालक यूपी के कन्नौज के छिबड़ा मऊ थाने के सिकंदरपुर निवासी अमित कुमार यादव व इसी थाना क्षेत्र के चिल्बिलइया निवासी सहदेव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।