भगवानपुर हाट: सीएचसी में आक्सीजन आपूर्ति में जुटा एजेंसी, अस्पताल प्रशासन बेखबर

0

परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के प्राण रक्षक आक्सीजन की सुविधा पूर्वक आपूर्ति का काम एक एजेंसी द्वारा शुरू किया गया है, लेकिन अस्पताल प्रशासन को इस कार्य को कराने के लिए विभागीय किसी भी प्रकार का आदेश पत्र नहीं मिला है। इस सूचना से अस्पताल प्रशासन बेखबर है। वैसे अस्पताल के सभी वार्डों में आक्सीजन की आपूर्ति होने की खबर से स्वास्थ्य कर्मियों एवं क्षेत्रवासियों में खुशी देखी जा रही है। इस काम के लिए वार्डों में आक्सीजन आपूर्ति के लिए एजेंसी द्वारा प्वाइंट चिह्नित कर लिया गया है। एजेंसी कर्मी राजा अंसारी ने बताया कि यह काम दिल्ली के एमआर इंजीनियरिंग कंपनी द्वारा कराया जाएगा। बिहार मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर समिति द्वारा टेंडर किया गया है। यह कार्य तीन मई को शुरू किया गया है, लेकिन अभी कार्य प्रगति पर नहीं है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इसके लिए अस्पताल परिसर में एक कमरा का निर्माण करना है, जहां आक्सीजन का सिलेंडर रखा जाएगा और वहीं से पाइप द्वारा मरीज के बेड तक आपूर्ति की जाएगी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. प्रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में विभाग द्वारा अभी तक उनको कोई आदेश पत्र नहीं मिला है, लेकिन काम करने वाले एजेंसी के कर्मियों की मांग पर रूम बनाने का जगह दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल के लेबर रूम, ओटीरूम, ओपीडी, चाइल्ड केयर रूम, पुरुष मरीज तथा महिला मरीज वार्ड में कुल 43 प्वाइंट चिह्नित कर एजेंसी को दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से निश्चित रूप से मरीजों को आक्सीजन आपूर्ति करने में स्वास्थ्य कर्मियों को सुविधा होगी।