भगवानपुर हाट: पंचायती राज पदाधिकारी को आवेदन दे राशि भुगतान की मांग की

0
mang

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के शंकरपुर पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों ने सोमवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी को आवेदन देकर नल जल योजना के तहत संचालित जलापूर्ति व्यवस्था की मरम्मत कराने के लिए मिलने वाली राशि 24 हजार रुपया भुगतान कराने की मांग की है। उप मुखिया सोना देवी के नेतृत्व में वार्ड सदस्यों ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी से मिलकर आवेदन देकर कहा है कि अब तक विभाग द्वारा अनुरक्षकों का मानदेय राशि का भुगतान किया गया है जबकि सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार अनुरक्षकों को मानदेय राशि 24 हजार रुपया के अलावा मरम्मत के लिए अलग से 24 हजार रुपया देने का प्रावधान है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

अपने आवेदन में कहा है कि मरम्मती राशि भुगतान के लिए प्रखंड कार्यालय को आवेदन देने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। मरम्मती के अभाव में वार्डों में नल जल सेवा बाधित होने की संभावना हो गई है। इस अवसर पर इंदु देवी, अशोक कुमार, पंचदेव कुमार महतो, शंकर यादव तथा नीतू देवी आदि शामिल थी।