भगवानपुर हाट: बैठक में बीडीओ ने की सोलर लाइट की चर्चा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में गुरुवार को बीडीओ डा. कुंदन ने मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना को क्रियान्वयन मुखिया, पंचायत सचिव तथा लेखापाल के साथ बैठक की। बैठक के बाद बीडीओ ने बताया कि यह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। बैठक में इस योजना के चयनित वार्ड में कार्य प्रारंभ करने तथा गुणात्मक रूप से धरातल पर उतारने पर चर्चा हुई। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के सभी 20 पंचायतों में इस योजना का लाभ प्रथम चरण में चार-चार वार्ड में दिया जाना है। सरकार के निर्देशानुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति वाले वार्ड को प्राथमिकता दी गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

उन्होंने कहा कि महम्मदा पंचायत के वार्ड संख्या क्रमशः तीन, चार एवं 10, सराय पड़ौली में वार्ड संख्या 10, 11, 12 तथा 14, खेढ़वा में पंचायत में वार्ड संख्या एक, दो, तीन तथा 12, बनसोहीं पंचायत में वार्ड संख्या में एक, दो, नौ तथा 13, बड़कागांव पंचायत में वार्ड संख्या दो, आठ, नौ तथा 11, बिठुना पंचायत में वार्ड संख्या दो, चार, सात तथा 12, मोराखास पंचायत में वार्ड संख्या तीन, चार, 10 व 12, मीरजुमला पंचायत में वार्ड संख्या चार, नौ, 13 तथा 14, कौड़ियां पंचायत में वार्ड संख्या पांच, छह, आठ तथा 12, शंकरपुर पंचायत में वार्ड संख्या आठ, नौ, 10 तथा 14, भीखमपुर पंचायत में वार्ड संख्या तीन, छह, आठ तथा 12, ब्रह्मस्थान पंचायत में वार्ड संख्या एक, छह, सात तथा 11, सहसरांव पंचायत में वार्ड संख्या तीन, छह, आइ तथा 14, बलहां एराजी पंचायत में वार्ड संख्या दो, चार, नौ तथा 10, महम्मदपुर पंचायत में वार्ड संख्या एक, छह, 13 तथा 14, बिलासपुर पंचायत में वार्ड संख्या एक, तीन, सात तथा 12, उत्तर साघर सुल्तानपुर पंचायत में वार्ड संख्या दो, आठ, 10 तथा 12, दक्षिण साघर सुल्तानपुर पंचायत में वार्ड संख्या चार, छह, नौ तथा 11 तथा सोंधानी पंचायत में वार्ड संख्या पांच, आठ 10 तथा 16 को चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर से सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बैठक में मुखिया मनमोहन मिश्र, मंटू द्विवेदी, राजेंद्र सिंह, पम्मी कुमारी, प्रिया सिंह, जितेंद्र पासवान, राजेश्वर साह, पंचायत सचिव शिवसतन राम, बबलू कुमार, अफजल इकबाल आदि उपस्थित थे।