भगवानपुर हाट: मतदान के दिन हुई मारपीट की घटनाओं में 25 के खिलाफ केस

0
  • आरोपितों की गिरफ्तारी को छापेमारी में जुटी पुलिस
  • दोनों पक्ष की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड में नौवें चरण में सोमवार को हुए मतदान के दौरान अलग-अलग गांवों में हुई मारपीट के मामले में कुल पच्चीस लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कौड़िया मोहर राय टोला के मतदान केन्द्र पर मौजूद पोलिंग एजेंट संजीव कुमार के आवेदन पर गांव के हीं राजीव रंजन सिंह, निर्भय रंजन सिंह, गणेश सिंह व ब्रजेश सिंह पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की गई है। भीखमपुर के पंचायत भवन चोरौली मतदान केंद्र संख्या 150 के पास दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्ष की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसमें एक पक्ष के दामोदर तिवारी के आवेदन पर चंदन गिरी, गुड्डू गिरी, स्वामीनाथ गिरी व मनोहर उपाध्याय के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

जबकि दूसरे पक्ष के कामेश्वर गिरी की पत्नी शीला देवी के आवेदन पर विनोद सिंह, अभिषेक सिंह, नरेंद्र सिंह, दीपक सिंह, बलवंत सिंह, अर्जुन तिवारी, राकेश तिवारी, रोहित तिवारी, शेखर तिवारी, गुड्डू तिवारी, अखिलेश तिवारी, अखिलेश चौधुर, विकास चौधुर, आलोक तिवारी, मुकुल तिवारी, जितेंद्र चौधुर, सरस्वती चौधुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। सभी के खिलाफ फरसा से मारकर घायल करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।