भगवानपुर हाट: गोलीबारी की घटना में छह लोगों के खिलाफ केस

0
  • नौवें चरण के मतदान के दिन हुई थी गोलीबारी
  • छापेमारी में गिरफ्तार आरोपित को भेजा जेल

परवेज अख्तर/सिवान: पंचायत चुनाव के नौवें चरण के मतदान के दौरान सोमवार को थाना क्षेत्र के उत्तर साघर सुल्तानपुर पंचायत के मतदान केन्द्र संख्या 250 पंचायत भवन के पास हुई गोलीबारी की घटना में छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज की गई है। इस घटना में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए भगवानपुर सीएचसी से सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया गया था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपित युवक अनिकेत प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस मामले में मलिकपुरा गांव के मुखिया प्रत्याशी सत्येन्द्र सिंह ने थाने में आवेदन पर सुल्तानपुर गांव के मुखिया प्रत्याशी सुभाष सिंह, उपेन्द्र प्रताप सिंह, कृष्णप्रताप सिंह, अनिकेत प्रताप सिंह, दीपक सिंह व धीरज सिंह पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि सभी लोगों ने महना रेलवे लाइन के पास मेरे साले के पुत्र रोहित कुमार को गोली मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित युवक को पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया। वहीं अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।