भगवानपुर हाट: बनसोहीं पंचायत में डीडीसी ने किया कचरा प्रबंधन इकाई का उद्घाटन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड बनसोहीं पंचायत के कोड़र गांव में गुरुवार को जिला उप विकास आयुक्त भूपेंद्र नारायण यादव ने कचरा प्रबंधन इकाई का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार कचरा प्रबंधन इकाई का पंचायत स्तर पर गठन कर ग्रामीण क्षेत्रों में लोहिया स्वच्छता अभियान को लागू करने का काम कर रही है। इससे गांवों को गंदगी मुक्त बनाया जाएगा। उन्होंने 15 हाथ रिक्शा तथा एक ई-रिक्शा भी पंचायत के 15 वार्ड में तैनात स्वच्छता कर्मियों को प्रदान किया। इस अवसर पर बीडीओ डा. कुंदन ने कहा कि सभी घरों में दो डस्टबिन प्रदान किया गया है। इसमें हरा डस्टबिन गिला तथा नीला डस्टबिन में सूखा कचरा रखा जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसे प्रतिदिन स्वच्छता कर्मी ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस स्थल पर डब्लूपीयू बनाया गया है उस स्थल पर कचरा से जैविक खाद बनाया जाएगा तथा प्लास्टिक प्रोसेसिंग के लिए प्रखंड मुख्यालय में मशीन लगाया जहां पूरे प्रखंड से आदि प्लास्टिक को प्रोसेसिंग किया जाएगा। इस अवसर पर मुखिया रमावती देवी के प्रतिनिधि पवन सिंह ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रखंड का पहला पंचायत बनसोहीं है जहां यह इकाई चालू की जा रही है। इस अवसर पर उपप्रमुख श्याम किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, अवधेश कुमार पांडेय, मुखिया वर्मा साह आदि उपस्थित थे।