भगवानपुर हाट: पंचायत समिति की बैठक में विकास योजनाओं पर चर्चा

0
baithak

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी शामिल हुए। प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान, बीपीआरओ प्रवीण भास्कर व अन्य लोगों ने उनकी अगवानी की तथा फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख ने की। इस अवसर पर सांसद ने सभी योजनाओं खासकर जनवितरण प्रणाली, पीएम आवास, स्वच्छता अभियान, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली आदि योजनाओं की खामियों एवं छोटी-छोटी समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया और उसमें सुधार करने को कहा। उन्होंने प्रमुख, पंचायत प्रतिनिधियों, एमओ व अन्य अधिकारियों से सभी योग्य परिवारों को राशन कार्ड बने यह सुनिश्चित करने की सलाह दी ताकि कोई भी गरीब कल्याण योजना के लाभ से वंचित न रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

उन्होंने इसकी प्रगति के बारे अवगत कराने को कहा। वहीं पीएम आवास योजना के तहत सभी बेघरों को घर उपलब्ध कराने में मानवता का परिचय देने को कहा। उन्होंने आवास सहायकों को अपने कार्यप्रणाली में सुधार लाने तथा सही हकदार को आवास उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि गरीबों की हकमारी करने वालों की दुर्दशा होती आई है। विकास की राशि सीधे पंचायतों को आ रही है ताकि गांवों का विकास हो सके क्योंकि जबतक गांव विकसित नहीं होगा, देश विकसित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि गांवों को विकसित करने का हम सभी प्रतिनिधियों व अधिकारियों का दायित्व है। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए निदा प्रस्ताव पारित करने को कहा।

बैठक में प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में एक छह सदस्य वाली समिति का गठन आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच के लिए किया गया। मुखिया ने प्रखंड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए। बड़कागांव पंचायत की मुखिया प्रिया सिंह ने कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी पर अंकुश लगेगा तभी विकास संभव है। बिठुना के मुखिया राजेंद्र सिंह ने कहा कि तीन हजार रुपया नहीं देने पर राशन कार्ड नहीं बनता है जो उचित नहीं है। बैठक में उपप्रमुख श्यामकिशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, पम्मी देवी, नीपू देवी, मंटू कुमार द्विवेदी, वर्मा साह, राजकुमारी देवी, शकुंतला देवी, राजेश्वर साह, शमीम अख्तर, रहमत राय, बीडीसी धर्मेंद्र श्रीवास्तव, बीपीआरओ प्रवीण भास्कर समेत कई विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here