भगवानपुर हाट: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 50 लाभुकों के बीच निःशुल्क गैस सिलेंडर का वितरण

0

परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना उज्ज्वला योजना के तहत शनिवार को मोरा खास पंचायत के मोरा इंडेन गैस ग्रामीण वितरक (एजेंसी) द्वारा धरतेरस के मौके पर 50 महिलाओं को रसोई गैस का मुफ्त कनेक्शन बांटा गया। इस अवसर पर मोरा इंडेन गैस ग्रामीण वितरक द्वारा महिलाओं को गैस चूल्हा के साथ रेगुलेटर, पाइप गैस भरा सिलेंडर व अन्य आवश्यक उपकरण मुफ्त में वितरित किए गए। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने महिलाओं को मुफ्त कनेक्शन देकर किया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत महिलाओं को इसका लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने गैस से खाना बनाने से पहले बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में विस्तार से जानकारी दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

उन्होंने कहा कि गैस से खाना बनाने में धुआं नहीं होगा। इससे घर प्रदूषण से मुक्त रहेगा। आंख में बीमारी नहीं होगी। क्योंकि लकड़ी से चूल्हे का धुंआ लगने से आंख में कई प्रकार की बीमारियां होती है। उससे इन बीमारियों से छुटकारा मिलेगा। गैस का कनेक्शन पाने वालों में कमलावती देवी, सुमन देवी, माला देवी, उमरावती देवी, गुलाबी देवी, मीना देवी, रुखसाना खातून, पूनम देवी, डाली देवी व अन्य महिलाएं खुश नजर आ रहीं थीं। इस अवसर पर वितरक डीलर रंजित कुमार, मुखिया रहमत राय, पूर्व मुखिया विनोद सिंह, पूर्व मुखिया वसंत मिश्रा, राजीव कुमार, भाजपा के पश्चिमी मंडल अध्यक्ष गिरिशदेव सिंह, पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय, दारा सिंह, लक्ष्मी सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक सत्यदेव सिंह, भिखारी सिंह, मालिक सिंह, अमित सिंह आदि उपस्थित थे।